Saturday , June 1 2024
Breaking News

Singurli: थाना जियावन में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न

 

  • तृतीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्यामसुंदर झा जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया संबोधित
  • महिला सुरक्षा,विधिक सेवा,मोटर यान अधिनियम व कानून सम्बन्धित दी जानकारी

सिंगरौली/देवसर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली के तत्वाधान में शनिवार को थाना जियावन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त विधिक साक्षरता शिविर जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति देवसर रामजीलाल ताम्रकार के मार्गदर्शन में पैरालीगल वॉलिंटियर अनुरोध शुक्ला व अम्बरीश पाठक द्वारा किया गया।वहीं न्यायाधीश द्वारा स्थानीय जनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए विधिक सेवा,मोटर यान अधिनियम व कानून सम्बन्धित जानकारी दी गई।

न्यायिक अधिकारी द्वारा उपस्थित स्थानीय जनों को अपराध न करने की सलाह देते हुए अनुशासन में रहकर कार्य करने की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।वहीं पैरालीगल वालंटियर द्वारा कानूनी जानकारी देते हुए निःशुल्क विधिक सलाह सहायता की जानकारी सहित अन्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं की भी जानकारी दी गई। इस दौरान थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी,एसआई बीएन बर्मा,मोहनलाल प्रजापति,एन पी तिवारी,एस एल रावत,संतोष साकेत आर एन पटेल महिला सविता सिंह प्रधान आरक्षक थाना जियावन सहित अन्य मौजूद रहे।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर और एसपी ने समर कैंप में पहुंचकर बढ़ाया प्रतिभागियों का उत्साह, समर कैंप का हुआ समापन

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शासकीय स्कूलों के समर कैंप का समापन कलेक्टर अनुराग वर्मा और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *